जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां उत्कल ऑटोमोबाइल्स के पास सड़क के किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रेलर के पीछे से पैसेंजर से भरे ऑटो ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में यात्रियों के साथ टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है हालांकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
उधर घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं थाना प्रभारी यातायात सुचारू करने में जुटी रही.
बताया जाता है कि ऑटो चालक पिंटू सरकार व अन्य छह महिला यात्री इस घटना में घायल हुए हैं. जिनमें दो की चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वैसे टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर यह कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन नो पार्किंग जोन में बड़ी गाड़ियां खड़ी रहने के कारण अंधेरे में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है. अंधेरा रहने के कारण सड़क पर खड़ी गाड़ी नजर नहीं आने से लोगों की जान जा रही है. इसको लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया जाता रहा है मगर ट्रैफिक पुलिस का इस ओर कभी ध्यान नहीं जाता है जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है.