चैनपुर (गुमला): आज (17 दिसंबर) चैनपुर पारिस में मसीही मैत्री संघ के तत्वाधान में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ये परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज के प्राचार्य सह आल चर्चेज मसीही मैत्री संघ के अध्यक्ष फादर अगस्तुस एक्का ने कहा है.
इस कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य मसीही धर्मावलंबियों में प्रभू यीशु के जन्म के महत्व का संदेश देना है. उन्होंने मसीही समाज के लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.