रांची: भाजपा के सन्थाल परगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कहा है कि पिछले 5 सालों में भाजपा ने राज्य में विकास के नया आयाम खोले हैं. पहली बार राज्य में स्थिर सरकार बनी, जिसने 5 साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार ने शांति, सुशासन और व्यवस्था कायम की. इस सरकार के गरीबी को कम करने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई यूएनडीपी ने भी की.
दूसरी ओर झामुमो और हेमंत सोरेन ने भी घोटालों और भ्रष्टाचार के क्षेत्र में कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कराई है. सत्ता में रहते हुए हेमंत सोरेन ने झारखंड का बालू मुंबई के ठेकेदारों के हाथों बेचा. सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए राज्य भर में करोड़ों की जमीनें हड़पी. उन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले के इस खेल में अपने परिवार को भी शामिल किया. हेमंत अभी तक यह नहीं बता पाएं कि हरमू में पत्नी के नाम से भूखंड कैसे खरीदा और वहां सोहराई भवन जैसी भव्य व्यावसायिक इमारत कैसे बनी ? वे अपनी इन उपलब्धियों को बताने में कतराते हैं कि इस इमारत की लागत कितनी है और इसके लिए पैसा कहां से आया ? वे यह भी नहीं बताते कि पाकुड़ में कैसे उनके भाई बसंत सोरेन ने माइंस घोटाला किया और सरकार को करोड़ों की चपत लगाई.
हेमंत सोरेन यह भी नहीं बता पाते हैं कि जब वे आदिवासियों के हितैषी होने का दावा करते हैं फिर कैसे वे खुद आदिवासियों की जमीन हड़पते हैं, उनका शोषण करते हैं ? बहरहाल इन्हीं उपलब्धियों के साथ हेमंत सोरेन चुनाव में खड़े हुए हैं. भले ही वे इन सवालों से भागते फिरे मगर बहुत जल्द उन्हें जनता का जवाब मिलने वाला है.