नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.
ममता ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती है, लेकिन हम नहीं होने देंगे. हम बीजेपी की जाल में नहीं फंसेगे. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. देश में आप आग नहीं लगा सकते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘जब पूरे देश में आग लगी है तो आप (अमित शाह) क्यों कह रहे हैं कि होगा ही होगा (नया नागरिकता कानून लागू करना).
कितने जेल बनाओगे, कितने डिटेंशन कैंप बनाओगे, मैप बनाओ पहले, हम देखते हैं कितना बनाओगे. आपने सबका साथ सबका विकास नहीं किया, आपने सबका सर्वनाश किया.’