गुमला (चैनपुर): सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज C 3 के समन्वय से प्रखंड संसाधन केंद्र, चैनपुर में संचलित तीन दिवसीय गैर आवासीय “उड़ान” प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन रहा. यह तीसरा बैच था. इस प्रशिक्षण में प्रखंड के मध्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए. इस प्रशिक्षण में वर्ग 6, 7 एवम 8 में पढ़ने वाले बच्चों के किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे बताया गया.
बाल विवाह -एक सामाजिक बुराई, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, माहवारी, साइबर बुलिंग, जीवन कौशल, सड़क सुरक्षा, गैर संक्रमणीय रोगों के कारक, लिंग भेद, यौन उत्पीड़न, पोषण, स्वच्छता एवं पर्यावरण, मानव तस्करी, अच्छे स्पर्श-बुरे स्पर्श के साथ-साथ बचत की समझ को विकसित करने की अवधारणा को उपस्थित नोडल शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहजकर्ता उमेश कुमार वर्मा, इरफान अली एवं एलिस लकड़ा ने स्पष्ट किया.
प्रशिक्षण पश्चात मूल्यांकन, तथा प्रशिक्षण का फिड बैक लिया गया. उड़ान क्लब के गठन, मासिक प्रतिवेदनों को भरना बताया गया.
प्रशिक्षक वर्मा ने सभी से बेहतर भविष्य के लिए इस “उड़ान” कार्यक्रम को शत प्रतिशत अपने अपने विद्यालयों में संचालित करने की अपील की और इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.
इस प्रशिक्षण में सुचित अरुणोदय टोप्पो, संजय कुजूर, संजय एक्का, कृष्णा सिंह, केश्वर मुंडा, अमृत तिर्की, संजय उरांव, वीरेंद्र कुमार खड़िया, छंद उरांव आदि ने भाग लिया.