गोड्डा (पथरगामा): बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 50 लीटर शराब और ढ़ाई क्विंटल जावा महुआ को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार, बहोरना मेेें चल रहे महुआ शराब की भट्टी पर छापेमारी उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के द्वारा किया गया.
मनोज कुमार ने बताया कि यह अवैध दारू भट्टी बहोरना निवासी स्वर्गीय गेणु साह का बेटा शिव नारायण साह चला रहा था. यहां चुलाई गई महुआ शराब को चोरी-छिपे बिहार भेजा जाता था.
वहीं शराब विक्रेता भागने में सफल रहा. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की तैयारी की जा रही है. जितनी जल्दी हो सके उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.