गुमला (घाघरा): देवाकी कानाटोली निवासी मंगरा उरांव से अपराधियों ने 30 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिनदहाड़े बाबा धाम के समीप दिया.
जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वाहन 11:00 बजे की है. पीड़ित ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि वह इंदिरा आवास की 30 हजार की राशि बैंक से निकाल कर अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में दो बाइक सवार बाबा धाम के समीप मेरा झोला को झपट कर चलते बने. अपराधियों के पास हथियार भी था, जिससे हम कुछ नहीं कर पाए.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.