खूंटीः उपायुक्त सूरज कुमार ने आज समाहरणालय आई एक विधवा जिरन तोपनो व एक दिव्यांग जाॅनसन को बढ़ती ठंड से बचाव लिए कम्बल देकर सम्मानित किया.
वे दोनों अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त से मुलाकात के लिए समाहरणालय आये थे. उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
विधवा जिरन तोपनो तोरपा थाना क्षेत्र के बनई टोली, अम्बापखना की रहने वाली है. वर्तमान में सैको स्थित विशप वेस्टकाॅट स्कूल में अपने एक नाबालिग बच्चे के साथ रहती है.
उसके पति बिशप वेस्टकोट स्कूल में चालक का काम करते थे. 21 अगस्त 2019 को उग्रवादियों ने सैको बाजार टांड में गोली मारकर उसके पति की हत्या कर दी थी.