गुमला: बसिया अनुमंडल मुख्यालय के देवीगुड़ी चौक के तीखे मोड़ के पास हुई वाहन दुर्घटना में 50 वर्षीय गंदुरा उरांव बुरी तरह जख्मी हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिसई ओलमुंडा निवासी व कामडारा पंचायत के पंचायत सेवक गंदुरा उरांव तब एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जब वह कामडारा की ओर जा रहे थे.
दुर्घटना के बाद ड्राइवर अपने ट्रक सहित वहां से भाग निकला. जबकि स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रमुख विनोद भगत की मदद से घायल गंदुरा उरांव को स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.
बता दें कि गंदुरा के सर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही कामडारा बीडीओ पवन कुमार महतो ने अस्पताल पहुंच कर घायल पंचायत सेवक को रांची ले जाने एवं उसके समुचित इलाज की व्यवस्था हेतु कवायत शुरू कर दी.