जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड स्थित बॉकी पंचायत के लेदा ग्राम में बुधवार को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया. इस पाठशाला का संचालन सिमीयन सोरेन द्वारा किया गया.
कृषक पाठशाला में एस.डब्लू.आई विधि द्वारा गेहूं फसल का प्रत्यक्षन किया गया. इस दौरान बीज उपचार, पौधा से पौधा की दूरी, लाइन से लाइन की दूरी व्यवस्थित करते हुए सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल का उपयोग कृषक दासमात हेम्ब्रम एवं भीखाराम हेंब्रम के प्लॉट पर किया गया. इस दौरान कृषक पाठशाला में गांव के कुल 25 किसानों ने भाग लिया.
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बृजेश कुमार, जनसेवक आसाराम महतो, सहायक तकनीकी प्रबंधक दिलेश्वर महतो के अलावा गांव के बुद्दिजीबी व कृषक उपस्थित थे.