सिकन्दर शर्मा,
दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र के सरसा ठाड़ी गांव निवासी निवारण ततवा की पत्नी शोभा देवी ने बुधवार को हंसडीहा थाना में अपनी पुत्री रेखा कुमारी उर्फ नेहा उम्र 15 वर्ष की गुमशुदगी की खबर का आवेदन दिया है.
दर्ज आवेदन में शोभा ने बताया है कि उनकी पुत्री अपने घर सोमवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित नोनीहाट रानी सोनावती उच्च विद्यालय पढ़ाई करने गयी थी लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंची. अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इस पूरे मामले में गुमशुदा नाबालिग की मां ने हंसडीहा थाना में आवेदन सौंप उचित करवायी की मांग की है.