नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘विपक्ष’ अगले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार की संभावना देख कर ही दिल्ली में हिंसा फैला रहा है.
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आप फिर बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. इससे ‘विपक्ष’ डरा हुआ है. केजरीवाल ने कहा पूरा देश जानता है कि कौन दंगे कराने में सक्षम है.
उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वह ऐसी ताकतों को हराएं और शांति बनाए रखें.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वकीलों की कुछ पुरानी मांगे थी, जिन्हें हमने पूरा करने का वादा किया था. हमने उनके कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे, इसे कैसे खर्च किया जाए, यह तय करने के लिए एक समिति बनाई गई थी. समिति ने 4 मांगे की थी, कैबिनेट ने उन सभी को स्वीकार कर लिया है.