अमेरिका: बेवर्टन के उपनगरीय शहर पोर्टलैंड में एक शॉपिंग सेंटर में और जिम में एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर ने कार चुराकर भागने की कोशिश भी की. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेवर्टन शहर की पुलिस ने बताया कि वेल्स फार्गो बैंक में दो लोगों को और उसके निकट स्थित एक जिम में एक व्यक्ति को हमलावर ने चाकू मार दिया.
पुलिस ने बताया कि चाकू मारने के बाद हमलावार ने एक व्यक्ति की कार चुरा ली और उपनगरीय क्षेत्र टिगार्ड पहुंच गया. यहां उसने एक अन्य महिला की कार चुरा ली और उसे चाकू मार दिया. बाद में वह कार से निकला और अधिकारियों से भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया.
इस पूरे घटनाक्रम में बैंक में चाकू लगने से एक महिला की मौत हो गई और दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी है. इसके अलावा हमलावर ने जिन दो लोगों की कार चुराई, वह भी गंभीर रूप से जख्मी हैं.