जमशेदपुर: जिले के कदमा में बन रहे कन्वेंशन सेंटर में काम करने वाले मजदूरों पर बीती रात कुछ लोगों ने हमला किया था. उनके साथ मारपीट की थी. वे मजदूर मेसर्स मां विंध्यवासिनी एंटरप्राइजेज के लिए काम कर रहे थे.
एजेंसी ने इस संबंध में थाना प्रभारी को आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
एजेंसी के रमेश कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि कल रात कन्वेंशन सेंटर पर 15 से 20 अज्ञात लोग आये.
उन्होंने सोय हुए मिस्त्री, रेजा और कुली पर जानलेवा हमला किया. कल से यहां नजर नहीं आने की धमकी भी दी.
इस घटना से वहां काम करने वाले मजदूरों में दहशत व्याप्त है. वे काम करने से मना कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यहां सुरक्षा मुहैया कराई जाए, अन्यथा वे काम नहीं कर पाएंगे.