विशाखापत्तनम: टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक के बाद कहा कि पिछले दस महीने काफी कठिन रहे थे. कुलदीप पिछले कुछ समय से खराब फार्म के कारण टीम से बाहर हैं. विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी हैट्रिक लेने के बाद कुलदीप ने कहा, ‘पिछले दस महीने काफी कठिन थे लगातार अच्छा खेलने के बाद ऐसा दौर आता है जब विकेट नहीं मिलते और आप अपनी गेंदबाजी को लेकर सोच में पड़ जाते हैं. विश्व कप के बाद मैं टीम से बाहर रहा. उसके बाद चार महीने काफी मेहनत की.’