अहमदाबाद: विख्यात दिशमान फार्मा कंपनी पर आयकर विभाग ने रेड की है. आयकर विभाग की टीम ने ऑफिस और फैक्ट्री समेत 18 स्थानों पर एक साथ छापा मारकर कार्यवाही शुरू की है. इस कार्यवाही में करोड़ों की कर चोरी पकड़े जाने की संभावना है.
आयकर विभाग ने आज विख्यात दिशमान फार्मा कंपनी की अहमदाबाद के निकट बावला स्थित फैक्ट्री समेत 18 स्थानों पर एक रेड की. आयकर विभाग की चार अलग अलग टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. दिशमान फार्मा के डायरेक्टर और चेयरमैन के निवास पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है. जिसमें करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़े जाने की संभावना है. दिशमान फार्मा कंपनी पर आयकर विभाग की रेड से अन्य फार्मा कंपनियों में हड़कम्प मच गया है.