रांची: कोलकाता में आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. सभी फ्रेंचाइजी अपने पसंद के खिलाड़ियों पर बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर रही है. सनराइजर्स हैदराबद ने युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर दांव लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
हैदराबाद ने विराट पर एक करोड़ 90 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. वहीं झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में खरीद कर अपनी टीम में जोड़ लिया.
सौरभ तिवारी 30 दिसंबर 1989 को जमशेदपुर में जन्मे थे. सौरभ तिवारी झारखंड के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल में सौरभ इससे पहले भी कई टीमों से खेल चुके हैं. वहीं विराट सिंह भी झारखंड के रहने वाले हैं.
विराट ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 142.32 का था.
महेंद्र सिंह धोनी को अपना हीरो मानने वाले विराट ने देवधर इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ 96 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी. विराट की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.