रांची: जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त झारखंड पुलिस के हवलदार सुद्धेश्वर प्रसाद सिंह की गुरुवार देर रात मौत हो गयी. चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मृतक के आश्रित को नियमानुसार मुआवजा देने का भरोसा दिलाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हवलदार सुद्धेश्वर प्रसाद सिंह कल रात अपनी ड्यूटी पूरी कर आराम करने के लिए पुलिस लाइन गये और फिर वह नहीं उठे. उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही है. वे बिहार के वैशाली जिला के हाजीपुर के रहने वाले थे और जामताड़ा में पीसीआर वैन में ड्यूटी पर थे.
पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मृतक के परिवार को अविलंब सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिये जाने की बात कही है.