रांची: देवघर जिले के सारठ विधानसभा सीट के मतदाता संतोष वर्मा ने अपने चाचा की अंत्येष्टि के पहले मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया.
बताया गया है कि उनके चाचा का निधन देर रात हो गया है और घर में अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले संतोष वर्मा ने अपने बूथ पर मतदान किया, जब उनके चाचा की शव उनके आंगन में पड़ी हुई थी.