रांची: साहेबगंज जिले के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के चसगवा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 149 में एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गयी.
बताया गया है कि 65 वर्षीय सरयू साह वोट देकर जैसे ही बाहर निकले, वे जमीन पर गिर पड़े. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि ठंड से बुजुर्ग की मौत हुई है. जिले में इन दिनों शीतलहरी का प्रकोप है.