साजन मिश्रा,
गोड्डा (बसंतराय): गोड्डा विधानसभा सीट पर आज होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व संध्या विधानसभा क्षेत्र के बसंतराय का राजनितिक पारा गर्म हो गया.मालुम हो की बसंतराय के कदमा गांव में ग्रामीणों ने भाजपा पार्टी के एक चार पहिया वाहन को जब्त कर भारी हंगामा करने लगा,वहीं उक्त जब्त किए गए वाहन में भाजपा से सम्बंधित कुछ झंडा,टीशर्ट एवं कुछ रूपये बरामद किये गए. जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश भाजपा प्रत्याशी अमित मण्डल पर भड़क गया और पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए गाड़ी समेत दो लोगों को अपने कब्जे में ले लिया.
जिसकी सूचना स्थानीय बसंतराय थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को दी गयी. वहीं उक्त स्थल पर जब थाना प्रभारी जांच पड़ताल के लिए पहुंचे तो वहां जब्त किये गए गाड़ी के साथ अन्य दो लोगों को ग्रामीणों के कब्जे में पाया गया.
बाद में बिना विलम्ब किये गाड़ी को थाना लाने की बात कही जो बातें ग्रामीणों को नागवार गुजरी और फैसला ऑन द् स्पॉट करने की मांग करने लगे,जिसके बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा उक्त घटना की अनुसंधान के लिए एसएफटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को नियुक्त कर गाड़ी में मौजूद सामग्री की जांच करने को कहा,वहीं जांचोपरान्त उक्त वाहन से भाजपा पार्टी का झंडा,टीशर्ट,मफलर सहित अलग-अलग लिफ़ाफ़े में बंद कुल एक लाख इकत्तीस हजार रूपया बरामद हुआ.
उक्त सामग्री की बरामदगी के बाद लोगों का आक्रोश भाजपा प्रत्यासी अमित मण्डल पर कमने का नाम ही नहीं ले रहा था,ग्रामीणों के द्वारा उक्त वाहन को नहीं छोड़ा जा रहा था,जिसके बाद मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह,थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित सदल-बल पहुंच कर जब्त किये उक्त वाहन को थाना लाया गया.
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी अमित मण्डल पर पैसा बांटने का आरोप लगाने लगा.वहीं देर शाम भाजपा प्रत्याशी अमित मण्डल के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार से मिल कर जब्त हुए पैसे के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उक्त पैसा एवं बूथ कीट को सम्बंधित बूथ एजेंट के खर्चे से जोड़कर बताते हुए कहा कि इसका आय-व्यय का ब्यौरा चुनाव आयोग को भेजना पड़ता है ऐसे में इस पैसे को अवैध तरीके से बांटना उचित नहीं होगा.
वहीं थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अनुसन्धान के लिए एसएफटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया था अनुसंधान के क्रम में पाए गए तथ्य के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है.