नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की रात दयानपुर गांव के समीप दिल्ली से मुरैना (मध्य प्रदेश) जा रही बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई.
इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है.
एसपी देहात ने बताया कि प्राइवेट बस यूपी 83एटी 3558 सोमवार की रात दिल्ली से सवारियां लेकर मुरैना जा रही थी. जब यह बस जेवर कोतवाली क्षेत्र के दयानतपुर गांव के समीप पहुंची तो एक अन्य बस यूपी 85एटी 5358 जेवर से नोएडा की तरफ गलत दिशा में जा रही थी. दोनों बसों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें मुरैना जाने वाली बस में सवार नेहा गार्डन आगरा निवासी आजाद चंद्र, परोसा रोड गोरमी भिंड निवासी योगेन्द्र सिंह तोमर और शंकर सिंह परिहार घायल हो गए.
दूसरी बस के चालक विजय और नितिन भी गंभीर रूप से घायल हो गये. ये दोनों गौरा नगर वृंदावन (मथुरा) के रहने वाले हैं.