लातेहार: लातेहार जिला के संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ में इंटर रिलीजियस क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. गया इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के जोस , मो तनवीर अहमद, सहायक प्राध्यापक अर्चना झा, सहायक प्राध्यापक डॉ अनिल टेटे द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिसमस कैरोल एव डांस की मनमोहक प्रस्तुति की गई . कार्यक्रम के अंत मे क्रिसमस फ्रेंड का आयोजन किया गया. जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ संजय बाड़ा , विशेष अतिथि मो तनवीर , मिस अर्चना झा ने क्रिसमस मैसेज के रूप में समाज के सभी वर्गों के बीच आपसी सौहाद्रता एव प्रेम पर विशेष जोर देने की बात कही.
प्राचार्य फा डॉ एम के जोस ने अपने संदेश में सभी लोगो को मिलजुल कर रहने एवं देश की उन्नति में सबकी भागेदारी पर विशेष जोर दिया. मंच संचालन काजोल बारा एव अविनाश ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की उप प्रचार्य सि कैसलिन , फा जॉन तिर्की , कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहें.