खूंटीः आगामी 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतगणना कर्मियों को आज रिहर्सल भी कराया गया. ताकि मतगणना के दौरान किसी तरह की छोटी बड़ी गलतियां न हों.
मतगणना भारतीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
खूंटी और तोरपा विधानसभा के लिए होनेवाले मतगणना को लेकर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर ली गयी है.
कंट्रोल यूनिट में गणना कैसे की जाए, गणना के पश्चात उसका संधारण करना आदि आवश्यक प्रक्रिया की ड्राई रन डेमो की गयी.
पोस्टल बैलेट पेपर की गणना, ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से रैंडम प्रक्रिया से चयनित पाँच मतदान केन्द्रों के कंट्रोल यूनिट के मत तथा वीवीपैट के पर्चियों का मिलान किये जाने की प्रक्रिया की भी रिहर्सल करायी गयी.
खूंटी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से ही खूंटी और तोरपा विधानसभा में 7 दिसंबर को हुए चुनाव की मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
मतगणना सुपरवाइजर, ऑब्ज़र्वर सहायक और मतगणना ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर ली गई है. रिहर्सल के तहत आज मतगणना को लेकर ड्राई रन की एक राउंड पूरी कर ली गई है.
चुनाव आयोग के माध्यम से लाइव सर्वर पर डेमो ड्राई रन भी कराया गया. मतगणना के दिन सभी जागरूक रहकर स्वच्छ और पारदर्शी मतगणना में सहयोग करें इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.