गुमला: थाना क्षेत्र के कलिगा ढलान रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर भारी-भरकम लोहे से लदा ट्रेलर साईकिल चालक को बचाने क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार टाटा से राउरकेला जा रही ट्रेलर कलिगा ढलान के पास जैसे ही पहुंची सुकुरदा के ओर से आ रहे दो साईकिल चालक अचानक सड़क पर आ गए, जिसे ट्रेलर ड्राईवर की सूझ बूझ से अपनी जान बचाते हुई दोनों साईकिल चालक की जान बचा लिया और ट्रेलर खेत मे जा गिरी.
ट्रेलर के खेत मे गिरते ही साईकिल चालक फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा चालक के कारण ही दोनों युवकों की जान बच पायी है वहीं ट्रेलर चालक अरुण कुमार ने कहा पहले जान बचनी चाहिए वाहन तो बन कि जायेगी वाहन को खेत मे देखने वालों की भीड़ लगी रही.