गुमला(भरनो) : सीताराम सशिविमं के सीनियर वर्ग के तीन सौ भैया बहनों को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर सरला विरला यूनिवर्सिटी रांची कीओर से मोबाईल और सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई.
इस अवसर पर प्रोः अजय गुप्ता ने इसके सीमित तथा आवश्यक प्रयोग के प्रति जागरूक करते हुए विदयार्थियों के दैनिक जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर सचित्र प्रकाश डाला तथा बचाव के प्रति सचेत किया. उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते लत को एक सामाजिक रोग बताया तथा इस किशोरावस्था मे बच्चे के बदलते स्वभाव को संभालने हेतु शिक्षक एवं अभिभावकों को भी सावधानी बरतने की सख्त सलाह दी.
प्रोः अमित मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया जहां सकारात्मक भूमिका भी अदा कर रही है वहीं कुछ इसका गलत उपयोग कर शारिरीक और मानसिक रूप से बीमार ग्रस्त हो तनाव, अनिद्रा, एकाग्रता भंग जैसे नकारात्मक प्रभाव से ग्रसित होकर अपने जीवन लक्ष्य से ओझल होते दिख रहे हैं, संभलने की जरूरत पर बल दी. साथ ही प्रोः मिश्रा ने बच्चों के भावी कैरियर जो आठवीं कक्षा से ही रूचिकर बिषय का चयन कर जीवन में समय का सदुपयोग, मेहनत तथा अनुशासन व संस्कार निर्माण पाने मे चूक न करने की बेशकीमती सलाह देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया . प्राचार्य देवकुमार सिंह ने आगन्तुक अतिथियों सहित अभिभावकों, आचार्यों, उपस्थित विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुनः ग्रामीण बच्चों तथा इनके अभिभावकों के लिए भी इस तरह के आयोजन के लिए पुनः आग्रह किया.
कार्यशाला मे उपस्थित हुए सभी अभिभावक, शिक्षक, एवं बिद्यार्थियों को डायरी कलम दी गयी. इस अवसर पर प्रभारी लालू उराँव, संयुक्ता देवी, नूरी खातून, सिद्धैशवर साहु, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, लिविन केरकट्टा, मुकेश शाही, अमित देवघरिया जियो, निखिल कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, बिरसा उरांव, बासुदेव मुडा, पूनम सारंगी, बिमला कुजूर, कमला कुमारी, सुरेश पाठक, सुरेन्द्र प्रसाद सहित विदया मंदिर के बच्चे शामिल रहे.उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख नूरी जी ने दी.