रांचीः 26 दिसंबर दिन गुरुवार यानी पौष मास की अमावस्या को खंडग्रास सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा. यह ग्रहण सुबह 8:04 से लेकर 10:56 तक रहेगा. ग्रहण के समय मंत्र का जाप करना चाहिए और ग्रहण के बाद घर की साफ सफाई करनी चाहिए. ग्रहण से पहले खाने पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डालकर रखना चाहिए जिससे ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. अमावस्या को पड़नेवाले ग्रहण से शांति के लिए अपने पितरों की पूजा करनी चाहिए आइये जानते है इस ग्रहण का 12 राशियों पर क्या असर होगा.
मेष वृष मिथुन सिंह कन्या वृश्चिक धनु और मकर राशियों के लिए अशुभ फल देगा कर्क तुला कुंभ और मीन राशियों के लिए शुभ फल देगा.
ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए 12 राशियों का निम्न उपाय
मेष राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें रक्त चंदन से स्नान करें
वृष राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें और पंचामृत से स्नान करें
मिथुन राशि :ग्रहण का दर्शन ना करें और शहद से स्नान करें
सिंह राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें गुड़ का दान करें मुलेठी के जड़ से स्नान करें
कन्या राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें हरे केले का दान करें और इलायची जल से स्नान करें
वृश्चिक राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें तांबे की वस्तु दान करें गुलाब के इत्र से स्नान करें
धनु राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें गाय घी और हल्दी के पानी से स्नान करें
मकर राशि : ग्रहण का दर्शन ना करें नीला वस्त्र का दान करें काला तिल मिश्रित जल से स्नान करें