रामगढ़: जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी रामगढ़ के अलावा हजारीबाग,रांची, धनबाद और बोकारो जिले के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से एक ट्रक, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रामगढ़ जिला अंतर्गत ट्रक और हाईवा लूट तथा छिनतई आदि की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस संबंध में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे और मामले की छानबीन के लिए गठित विशेष टीम ने छानबीन के क्रम में 20 दिसंबर को बिझार इफिको मैदान के निकट से चार अपराधियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया. इस बीच एक अपराधी भागने में सफल रहा. पकड़ाये अपराधियों के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया.
उन अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के बारे में जानकारी और बताया कि वे लोग वाहन लूट कर झरिया तथा धनबाद में बेचने का काम करते थे. बाद में उनके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.