देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा आज जानकारी दी गयी कि पांचवें चरण के तहत कल को मतदान समाप्ति के उपरांत सारठ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत 77.89 रही है. उन्होंने कहा कि कल अपराह्न 5 बजे तक सारठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 75.97 था, परंतु अपराह्न 5 बजे के पूर्व बीएलओ से टोकन प्राप्त कर मतदान के लिए हेतु कतारबद्ध रहने वाले मतदाताओं के द्वारा अपराह्न 5 बजे के पश्चात भी मतदान किया गया, जिससे मतदान प्रतिशत में और भी वृद्धि आयी और यह 75.97 प्रतिशत से बढ़कर 77.89 हो गयी है. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 98.62 है.
उन्होंने आगे कहा कि मतदान प्रतिशत में काफी अच्छा इजाफा देखने को मिला, जो कि हम सभी के लिए खुशी की बात है. यह हम सभी के सहयोग से संभव हो सका चाहें वे चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारी-कर्मी, सुरक्षा कर्मी, आम लोग हीं क्यों न हो. सभी ने पूरी तत्परता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया एवं मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसके फलस्वरूप मतदाताओं की संख्या में इस तरह का इजाफा देखने को मिला.
इसके अलावा उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है एवं इस हेतु चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह परिसर में मतगणना हेतु मीडिया सेंटर का निर्माण भी कराया गया है, जहां सभी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है, ताकि समाचार संकलन में किन्हीं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.