गुजरात (भावनगर): भावनगर जिले के पालीताणा क्षेत्र में रविवार को एक इमारत की दीवार धराशायी होने से दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि आरिसा भवन नामकी पुरानी इमारत को आज सुबह गिराया जा रहा था. इसी दौरान इमारत की दीवार अचानक धराशायी हो जाने से वहां काम कर रहे पांच मजदूर दीवार के मलबे में दब कर घायल हो गए.
घायल अवस्था में पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.