मुंबई: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दबंग 3’ शुक्रवार को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने पहले ही दिन 24.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.
प्रभु देवा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं और इसके साथ ही अभिनेता-फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं. कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इसमें विलेन के किरदार में शामिल हैं.