रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के 81 निर्वाचन सीटों के लिए कल 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. सुबह नौ बजे तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे और देर शाम तक सभी सीटों के लिए चुनाव परिणाम आ जाने की संभावना है.
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने बताया कि तोरपा और चंदनकियारी विधानसभा के लिए सबसे कम 13-13 राउंड और चतरा विधानसभा सीट के लिए 28 राउंड में मतगणना पूरी होगी.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हर मतगणना टेबुल पर मतगणना सहायक, सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा विभिन्न पार्टियों और प्रत्याशियों के एजेंट के अलावा रिटर्निंग अफसर भी टेबुल पर रहंगे. पांच चरणों के चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और 81 सीटों के लिए कुल 1215 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. इसके उपरांत ईवीएम में दर्ज मतों को गिनने की प्रक्रिया शुरू होगी. 81 सीटों के लिए हुए चुनाव में 1215 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इनमें 1087 पुरुष, 127 महिला और एक थर्ड जेंडर के प्रत्याशी हैं. वहीं सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार ईचागढ़ और सबसे कम सात-सात उम्मीदवार पोड़ैयाहाट और सराईकेला विधानसभा सीट के लिए हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा पांच-पांच महिला प्रत्याशी बोकारो और झरिया सीट से चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.