पंजाब (लुधियाना): फोकल प्वाइंट लुधियाना स्थित रोजी स्पीनिंग मिल्स लिमिटेड में बीती रात आग लग गई. इस दुर्घटना में एक मजदूर बनवारी लाल की दम घुटने से मौत हो गई.
लुधियाना के जिला अग्निशमन अधिकारी श्रृष्टिनाथ शर्मा के मुताबिक अग्निशमन सेवा की 7 दमकल गाड़ियां देर रात से आग बुझाने के काम में लगी रही.
शर्मा ने बताया कि मिल के गोदाम में आग पकड़ लेने की वजह से इसने भयानक रूप ले लिया. इस दुर्घटना में स्पिनिंग मिल्स को कितने की आर्थिक क्षति पहुंची, इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है.
हालांकि जानकारी के मुताबिक मिल्स के पास परिसंपत्तियों का बीमा उपलब्ध है. जीवन नगर चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेजा गया है.