बिहार: बांका अमरपुर मार्ग पर गरनिया के समीप दो बाइक की टक्कर में एक आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बांका के बाबू टोला निवासी शत्रुघन यादव का पुत्र निशांत कुमार (35)बताया जाता है. निशांत पठानकोट में पदस्थापित था. निशांत 15 दिसंबर को छुट्टी लेकर अपने घर बांका आया था. घटना की सूचना पर बांका थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
निशांत कुमार अपनी बाइक से शनिवार की शाम किसी काम से अमरपुर की ओर निकला था. गरनिया के समीप सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा बाइकसवार भी घायल हुआ लेकिन वह मौके से अपनी बाइक लेकर निकल गया. इधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बांका थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा मौके पर पहुंचे तथा निशांत को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना की सूचना पर निशांत के परिजन भी अस्पताल पहुंचे तथा उसके परिजनों में कोहराम मच गया. निशांत की दो बेटी एवं एक बेटा है. उसकी पत्नी शिखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है तथा मामले की जांच कर रही है.