पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार एवं मनिका विधानसभा चुनाव को लेकर 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना कार्य के लिए पॉलिटेक्निक स्थित मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने को लेकर अभियान एसपी विपुल पाण्डेय, एसडीओ सागर कुमार, एसडीपीओ वीरेन्द्र राम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग पूरी तरह से तैनात दिखे एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इस दौरान पॉलिटेक्निक काॅलेज के गेट के अंदर बिना पहचान पत्र का कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जाए इसको लेकर निर्देशित किया.