बोकारो: चास थाना क्षेत्र के गंधाजोर के रहने वाले सुभाष राय की शव बरामद करने गयी चास थाना की पुलिस पर रविवार के दोपहर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को पकड़कर पिटाई की.
हमले में थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.
बता दें कि सुभाष राय 16 दिसंबर से ही लापता था. जिसके बाद रविवार को उसका शव तालाब में तैरते हुए मिला था.