रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बननी तय है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से ही भरोसा दिलाया गया है कि जिस किसी भी ईवीएम को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न होगी.
उस ईवीएम के साथ वीवीपैट से पर्ची का मिलान किया जाएगा. इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश दे दिया गया है .
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरहेट विधानसभा क्षेत्र के भोगनाडीह स्थित जिस पंचायत में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा करने गए थे.
उस पंचायत में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी हेमंत सोरेन को बढ़त मिलेगी.