रांची: जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 28 में सब जूनियर नेशनल आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक जोधपुर राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें रांची जिला जिम्नास्टिक संघ एवं लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा झारखंड जिमनास्टिक टीम के खिलाड़ियों को रांची रेलवे स्टेशन पर टीशर्ट एवं नास्ता का पैकेट देकर टीम को रवाना किया.
इस अवसर पर झारखंड जिमनासटीक संघ के सचिव निशिकांत पाठक, रांची जिमनास्टिक संघ के सचिव राजीव रंजन, लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष दिवाकर राजगढ़िया, आशुतोष द्विवेदी, संदीप केडिया, गोविंद झा, कोच बिनय छेत्री, राहुल कच्छप टीम मैनेजर, फरान परवीन मौजूद थे.