रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के अब तक आए रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.
ऐसे में सियासी गुणाभाग भी शुरू हो गए हैं. अब तक आए रुझानों में बीजेपी 34 , कांग्रेस गठबंधन 37, जेवीएम 4, आजसू 6 और 3सीटों पर अन्य दलों को बढ़त है.
इस चुनाव में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है तो वहीं बीजेपी का उसके पुराने सहयोगी आजसू से साथ छूट गया है.
मौजूदा रुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. यादव ने कहा कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.
लोकसभा में जनता पहले ही हमें 2019 में जनादेश दे चुकी है. जनता ने तब हमें 14 में से 13 सीटें दी थीं. विधानसभा में भी जनादेश हमें ही मिलेगा.
आजसू पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक आजसू के साथ गठबंधन का सवाल है राजनीति में कोई भी दुश्मन या दोस्त नहीं होता, हमने उनके साथ पहले भी सरकार चलाई है, आगे की रणनीति भी तय की जाएगी.