गुमला: गुमला और बिशुनपुर विधानसभा में मतगणना जारी है. गुमला पॉलिटेक्निक में बनाये गए मतगणना केंद्र की एसपी खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
पहले राउंड में गुमला से भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, बिशुनपुर और सिसई से JMM लगातार आगे बनी हुई है.
सिसई विधानसभा में पहले राउंड में जिगा मुंडा को 5065 और डॉ दिनेश उरांव को 2800 वोट मिले. 2265 वोट से जिगा मुंडा आगे. वहीं बिशुनपुर विधानसभा पहले राउंड मे बीजेपी 1505 वोट से आगे.