नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान एक ही सिक्के के दो पहलू बनकर देश के हालात बिगाड़ रहे है.
वहीं उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर भड़की हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
देश में कांग्रेस वही रवैया अपना रही, जो भारत के खिलाफ इमरान अपना रहे.
वहीं सूत्रों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून पर समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को जम्मू पहुंचे संबित पात्रा ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जन जागरण मुहिम में हिस्सा लेते हुए पात्रा ने कहा कि देश में कांग्रेस वही रवैया अपना रही है, जो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपना रहे हैं.