रांचीः बहरागोड़ा से झामुमो के समीर मोहंती ने बीजेपी के कुणाल षाड़ंगी को पटखनी दे दी है.
वहीं तमाड़ से झामुमो के विकास मुंडा जीत गए हैं.
भवनाथपुर से बीजेपी के भानू प्रताप शाही ने जीत हासिल की है.
डालटनगंज से बीजेपी के आलोक चौरसिया व बगोदर से माले के विनोद सिंह जीत चुके हैं.
© 2023 BNNBHARAT