रांचीः निवर्तमान सीएम रघुवर दास ने सोमवार की शाम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपेक्षा के अनुरूप जनादेश नहीं मिला. जो जनादेश मिला, उसका सम्मान करता हूं.
उन्होंने हेमंत सोरेन सहित नवनिर्वाचित विधायकों को जीत की बधाई दी. कहा कि बीजेपी विपक्ष की सकारात्मक भूमिका अदा करेगी. इधर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर हेमंत सोरेन और गठबंधन को जीत की बधाई दी है. सूत्रो के अनुसार 27 दिसंबर को मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह होगा. मंगलवार को हेमंत सोरेन दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.