रांची: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि मतगणना अभी जारी है. महागठबंधन को 47 सीटें मिलने की संभावना है. जिस उद्देश्य और लक्ष्य के साथ महागबंधन बनाया था. बुलेट प्रूफ रणनीति के तहत चारो तरफ से भाजपा को घेरा था.
इस चुनाव में भाजपा की करारी हार देखने को मिली. जिस तरह से चुनाव के लिए महागठबंधन बनाया था, उसी तरह से सरकार बनाने की कवायद करेंगे. मजबूत महागठबंधन की सरकार होगी. सरकार बनाने के बाद राज्य की जन आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा.
संविधान के तहत जल्द ही सरकार बनाने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. सरयू राय के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका निर्दलीय चुनाव लड़ना साहसिक कदम था. वे विपक्ष को सहयोग करने कई जगह पहुंचे. उन्हें जीत की बधाई दी.
सोरेन ने कहा कि अभी उनके झामुमो में आने सहित अन्य मुद्दों पर कोई बात नहीं हुई है. आने पर विचार होगा. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आर.पी.एन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन को जीत मिली है. जनता के रुझान से हमें एक महीने पहले ही पता था कि हम जीत रहे हैं. महागबठंधन की सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की थी.