रांची: झारखंड के खूंटी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और सरकार में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा चुनाव जीत गए हैं. यह उनकी पांचवीं जीत है.
उन्हें कुल 59198 वोट मिले हैं. वोटों की गिनती में उन्होंने जेएमएम और जेवीएम के उम्मीदवार से लगातार बढ़त बनाए रखी.
14 वें राउंड की गिनती में नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के सुशील पाहन से 27,967 वोटों से बढ़त बना ली है. 14 वें राउंड में नीलकंठ सिंह मुंडा को अब तक 57,564 वोट झामुमो के सुशील पाहन को 29,597 झाविमो दयामनी बारला को 19,945 वोट मिले थे.
नीलकंठ सिंह मुंडा इससे पहले खूंटी से चार बार लगातार जीते हैं. अगर इस बार भी जीते तो उनकी पांचवी जीत होगी. खूंटी विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ भी माना जाता रहा है. इस बार लोकसभा चुनाव में खूंटी से अर्जुन मुंडा चुनाव जीते हैं.
उधर तोरपा से भाजपा के कोचे मुंडा झामुमो के सुदीप गुड़िया से 9,630 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. कोचे मुंडा को 43,482 वोट मिले हैं. झामुमो कें सुदीप गुड़िया को 33,852 वोट मिले हैं.