रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, मंत्री लुईस मरांडी, राज पलिवार और रामचंद्र सहिस चुनाव हार गये है. इनमें से दो मंत्री भाजपा के है, जबकि एक मंत्री आजसू पार्टी से है. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतने में सफल रहे है.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय सरयू राय से 15725 मतों के अंतर से चुनाव हार गये है.
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव सिसई विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिगा सुसरन होरो से 48हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित हो गये.
मधुपुर में मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार करीब 23 हजार मतों के अंतर झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी से चुनाव हार गये.
दुमका में मंत्री लुईस मरांडी झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से करीब 14 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित हुई.
जुगसलाई में आजसू पार्टी प्रत्याशी और मंत्री रामचंद्र सहिस झामुमो के मंगल कालिंदी से करीब 22 हजार मतों के अंतर से पराजित हुए.