रांची: संतालपरगना प्रमंडल की 18 विधानसभा सीट भी गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिलाने में महत्वपूर्ण साबित हुई. गठबंधन के 13 उम्मीदवार चुनाव में विजयी रहे, वहीं भाजपा के खाते में चार और झाविमो के खाते में एक सीट गयी.
गठबंधन में झामुमो के नौ उम्मीदवारों ने संतालपरगना में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने चार सीटों पर हासिल की.
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव जीतने में सफल रहे, जबकि बोरियो से झामुमो के लेबिन हेम्ब्रम, शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन,महेशपुर से स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम्स मरांडी, मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी, जामा से सीता सोरेन और नाला से रवींद्र कुमार महतो चुनाव जीतने में सफल रहे.
कांग्रेस के पाकुड़ से आलमगीर आलम, जरमुंडी से बादल, जामताड़ा से इरफान अंसारी और महगामा से दीपिका पांडेय सिंह विजयी रही.
वहीं भाजपा के राजमहल से अनंत ओझा, सारठ से रणधीर सिंह, देवघर से नारायण दास और गोड्डा से अमित कुमार मंडल ने जीत हासिल की. जबकि झाविमो के प्रदीप यादव अपने परंपरागत पोड़ैयाहाट सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे.