झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा काे नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के ताैर पर शामिल किया है. वे झारखंड से एकमात्र मंत्री बनाये गये हैं. वे पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी चेहरा बन कर उभरे है़ं राजनीतिक गलियारे में मुंडा की कद-काठी बढ़ी है़ उन पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भरोसा जताया है़ कड़े संघर्ष के बाद श्री मुंडा खूंटी से चुनाव जीत कर आये हैं. श्री मुंडा की व्यस्तता के बीच प्रभात खबर के आनंद मोहन और सुनील चौधरी ने उनसे बातचीत की़
Qसबसे पहले केंद्रीय मंत्री की नयी भूमिका के लिए आपको बधाई़
आप सबको भी बधाई़ राज्य की जनता और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं को बधाई.
Qइस नयी जवाबदेही को लेकर अब आप क्या महसूस कर रहे है़ं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मेरे जैसे आम कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है़ मैं उनका आभारी हू़ं मैं भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा जी का अाभारी हूं. नयी जवाबदेही पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा़
Qकेंद्रीय मंत्री के रूप में आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
अभी ताे जवाबदेही मिली ही है़ प्रधानमंत्री जी के विजन पर टीम के एक सिपाही की तरह काम करूंगा़ प्रधानमंत्री जाे भी जिम्मेवारी देंगे,उसे पूरा करने आैर खरा उतरने के लिए काेई कसर बाकी नहीं रखूंगा.
Qदेश और प्रदेश स्तर पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की़ मोदी फैक्टर हावी रहा. आप इस चुनाव को किस रूप में देख रहे हैं?
पूरा देश मोदी मय था़ नरेेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद व विकास के साथ पूरा देश चल पड़ा है़ झारखंड के चुनाव में भी मोदी जी का पूरा असर रहा़ अब ताे मंत्री के ताैर पर नयी जिम्मेवारी मिली है. प्रधानमंत्री की दिशा-निर्देश पर आगे काम करना है़
Qअब थोड़ा आपके लोकसभा चुनाव पर बात हो जाये़ खूंटी में आपके लिए मुश्किलें कैसे खड़ी हो गयी़ं खूंटी का चुनाव थोड़ा अलग दिखा़
खूंटी संसदीय क्षेत्र अलग पहचान रखने वाला क्षेत्र है़ ट्राइबल डेंसिटी के साथ-साथ यह भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली है़ इसकी अपनी विशिष्टता है़ मेरा अनुभव है कि खूंटी में जो मुद्दे उभरे, उनके साथ मैं शुरू से रहा़ मैंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि आदिवासियत और आदिवासी की आवाज कायम रहे़ आदिवासी की आवाज सही ढंग से पहुंचे, मैं इसका पक्षधर रहा हू़ं
Qचुनाव में ऐसा कौन सा फैक्टर हावी रहा़
मैं संवेदनशील मुद्दे के साथ हमेशा खड़ा रहा़ मैंने आदिवासी भाइयों की आवाज उठायी़ ऐसे कई मुद्दे थे, जिसे मैंने समय पर उसके समाधान की दिशा में प्रयास किया़ चुनाव में मैंने अनुभव किया कि जिन लोगों ने ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर कभी बात नहीं की, कभी इन विषयों पर अपने विचार नहीं रखे, वे उसका राजनीतिक लाभ लेने लगे़ भ्रम फैलाने में सक्रिय हो गये़ मेरा हमेशा जनजातीय समाज के प्रति चिंता को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण रहा है़
Qखूंटी में पत्थलगड़ी का असर चुनाव पर भी पड़ा़ इसको आपने महसूस किया या नही़ं
पत्थलगड़ी में मामले में भ्रम फैलाया गया़ इसमें सहज व सरल लोग शामिल थे, तो कुछ अस्थिरता को बढ़ावा देने वाले थे़ कुछ लोग इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहते थे़ निर्दोष लोगों के साथ अन्याय ना हो़ हमें सुलझा कर राजनीति करनी है, उलझा कर राजनीति नहीं करनी है़
Qखूंटी कड़िया मुंडा की विरासत रही है, उनका आपको भरपूर सहयोग मिला़
कड़िया जी श्रेष्ठ कार्यकर्ता है़ं विचारों से परिपक्व है़ं पार्टी के निष्ठावान और ईमानदार नेता है़ं उन्होंने जितना परिश्रम और क्षेत्र भ्रमण किया, शायद वह अपने चुनाव में भी उतना परिश्रम नहीं किया होगा़ आज दाेपहर में भी मैंने शपथ ग्रहण से पूर्व उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
credit:-Prabhat khabar ranchi