पंजाब: लुधियाना जिले के जालंधर बाईपास के निकट टिब्बा रोड पर इंद्रा कालोनी में सोमवार देर रात की हुए हादसे में एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर थाना टिब्बा के इस्पेक्टर सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौका-मुआयना कर शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया और अन्य को भी हॉस्पिटल ने भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान गौरव (10) व सौरव (12) के रूप में की है जबकि घायलों में प्रमोद, उसकी पत्नी निशा, बहन सुनीता और बहनोई सुशील शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार प्रमोद के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चों, बहन और बहनोई के साथ किराए के मकान में रहते हैं. प्रमोद एक फैक्ट्री में काम करता है, लेकिन कुछ दिनों से काम न होने के कारण वह फैक्ट्री नहीं जा रहा था.
सोमवार को ठंड होने के कारण वह जलाने के लिए कोयले ले आया था. दोपहर को इन लोगों ने कोयले जला लिया. शाम को वे लोग कोयले वाली आग को कमरे में ले गए और खाना खाने के बाद सो गए.
सुबह मकान मालिक को घर के गेट की चाबी चाहिए थी. चाबी प्रमोद के पास थी. जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. बार-बार खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोग भी वहां पर इकट्ठे हो गए. उन लोगों ने बहुत दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. फिर किसी तरह अंदर से प्रमोद ने दरवाजा खोला तो देखा कि सारा कमरा धुएं से भरा हुआ था. अंदर देखा तो सारे लोग अचेत पड़े थे.
आसपास के लोग तुरंत सभी को अपनी गाड़ियों में उठाकर सिविल अस्पताल ले आए. जहां डॉक्टरों ने गौरव और सौरव को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी चार को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. डॉक्टरों के अनुसार भर्ती हुए लोगों की हालत स्थिर है.