हिमाचल प्रदेश: जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में बुधवार की सुबह पाकिस्तान के झंडे व गुबारे मिले हैं जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार टाहलीवाल के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन के साथ लगते खेतों में बुधवार सुबह पाकिस्तानी झंडे की लड़ियां मिली है. साथ ही फटे गुब्बारे भी मिले हैं.
इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब लोगों का खेतों की ओर आना जाना शुरू हुआ. झंडों को देखते ही यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गई. जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडों व गुबारों को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.